पिता अमिताभ की संपत्ति के बटवारे से श्वेता- अभिषेक का ये रवैया सामने आया

आप सबको पता ही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में किस तरह से स्टारकिड श्वेता बच्चन के नाम ऋतिक रोशन से एक बार जुड़े थे आज वो अपने एक्स लाइफ को लेकर बात भले ना करें लेकिन कई दफा कहा गया कि श्वेता की जब शादी नहीं हुई थी तो ऋतिक रोशन के वो काफी करीब थी क्या श्वेता बच्चन की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर के साथ भी काफी गहरी हैं उनके लिए करण जौहर उनकी चाइल्डहुड बीएफ भी है और चाइल्डहुड बीएफ करण ने श्वेता के बारे में कई बार कई तरह की दिलचस्प बातें लोगों को बताई भी है.

पिता अमिताभ की संपत्ति के बटवारे से श्वेता- अभिषेक का ये रवैया सामने आया

आज हम आपको ये बताएंगे कि कैसे श्वेता बच्चन को कर दिया था अभिषेक ने बेहद बुरी तरीके से परेशान जी हाँ आपको बताना चाहेंगे आज कि श्वेता और अभिषेक के बीच कैसा रिश्ता है कोई भी परिवार जब एकता की बात करता है तो उसमें भाई बहनों का किरदार बड़ा होता है इस उम्र में भी श्वेता और अभिषेक के रिश्ते में दरार नहीं पड़े लोगों ने तरह तरह की बातें की जब अमिताभ ने श्वेता को 50 करोड़ का अपना बंगला प्रतीक्षा दे दिया तो हँसी खुशी अभिषेक ने अमिताभ के इस फैसले को स्वीकार किया.

अपनी बहन को मिलने वाली संपत्ति के लिए कभी भी अभिषेक ने अपने पिता को गलत नहीं समझा गलत नहीं ठहराया और वो इसके खिलाफ़ नहीं गए ये उनका प्यार है श्वेता के लिए ऐसे में श्वेता के बारे में आपको बता दें कि श्वेता अपने भाई को क्रा*इम पार्टनर भी कहती है यानी की मिस्टीरियस हरकतों में श्वेता और अभिषेक साथ साथ बचपन में हमेशा रहे हैं पिता जब भी बाहर रहे तो श्वेता और अभिषेक ने सबसे ज्यादा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया श्वेता का कहना है कि अभिषेक जब छोटे थे तो अपना प्रोजेक्ट भी श्वेता बच्चन से कराया करते थे.

बिल्कुल उसी तरह का रिश्ता भाई बहनों में होना चाहिए जैसा उनका रहा उनको ऐसा लगता है श्वेता और अभिषेक के बीच के रिश्ते के बारे में जब भी बात करती हैं श्वेता तो वो अभिषेक की बहुत तारीफ करती है अपने भाई से बहुत गहरा लगाव की वजह से भी हो जलसा में अक्सर जब अभिषेक के साथ दिखती है सवाल होता है कि श्वेता जब अभिषेक के साथ होती है तो ऐश्वर्या क्यों उनके साथ नहीं दिखती लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या की परवरिश में इतनी लीन है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

अगर परिवार किसी और तरीके से इंजॉय कर रहा हो श्वेता बच्चन के बारे में आपको बताना चाहेंगे अभिषेक ने तो एक बार श्वेता के बाल काट दिए थे और आयलिंग करके स्कूल जाना पड़ता था चाइल्डहुड मोड मेमोरी ये भी श्वेता ने अभिषेक से जुड़ी साझा की थी वैसे इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं