सलमान खान को इग्नोर कर ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय को कहा गुड फ्रेंड, वीडियो वायरल

इन दिनों बच्चन परिवार की बहू ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। इस वीडियो में ऐश्वर्या को-एक्टर विवेक ओबेरॉय को अपना गुड फ्रेंड बताती है। हालांकि इस दौरान वो सलमान खान को इग्रोर कर देती हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…

Aishwarya का पुराना वीडियो वायरल

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण का है। ये वीडियो कई साल पुराना है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि करण जौहर अभिनेत्री से प्रोमिसिंग न्यूकमर को लेकर सवाल कर रहे हैं। इस पर ऐश्वर्या ने जवाब में कहा कि विवेक ओबेरॉय अपने काम में बहुत ही ब्रिलियंट हैं और उन्हें वो अपना अच्छा दोस्त भी कहती हैं। हालांकि इस दौरान करण ने जैसे ही सलमान खान का नाम लिया तो ऐश्वर्या ने इग्नोर करते हुए कहा कि अगला सवाल। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता

वहीं, अगर सलमान और ऐश्वर्या की बात करें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। हालांकि कुछ साल दोनों का रिश्ता रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने सलमान के बर्ताव की वजह से उनसे दूरियां बना ली थी। हालांकि इस पर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की है।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने खूब सुर्खियों बटोरी। दरअसल, कपल को लेकर अफवाहें आ रही थी कि दोनों अलग होने वाले हैं, लेकिन इन खबरों पर विराम लगाते हुए दोनों अपनी बेटी के स्कूल फंक्शन में नजर आए। बता दें कि इसके पहले बी कई बार इस तरह की अफवाहें सामने आई हैं।