जब भरे स्टेज पर करण जौहर ने सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते का बनाया मज़ाक, भाईजान का रिएक्शन देख हुए हैरान

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के अफेयर के बारे में पूरी इंडस्ट्री जानती है। दोनों का यह रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा। उतना ही दोनों का ब्रेकअप खराब रहा। दोनों 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान मिले। दोनों को एक दूसरे से बे इंतेहा प्यार हो गया था और खबरों के अनुसार दोनों शादी भी करने वाले थे।

करण जौहर ने सलमान के लिए मज़े

लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है और यह वीडियो स्टार गिल्ड अवार्ड के दौरान का है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आए और फिल्ममेकर करण जौहर से सवाल भी किया। सलमान खान उनसे सवाल करते नजर आए कि अगर उन्हें कभी महिला बनने का अवसर मिलता है तो वह कौन सी हीरोइन को चुनेंगे। जिस पर करण जौहर ने तुरंत ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया।

करण जौहर ने सलमान की ली चुटकी

ऐश्वर्या का नाम सुनते ही वहां पर बैठी सभी ऑडियंस जोर से हंसने लगी। फिर सलमान ने करण जौहर से पूछा कि ऐश्वर्या राय क्यों बनना चाहोगे। करण जौहर ने जवाब में सलमान खान की चुटकी ली और कहा कि “वजह पूछ रहे हो आप? आप पूछ रहे हो वजह।”

इस कारण से हुआ सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप

बता दे कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों अपने प्यार का इजहार खोलकर किया करते थे। लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो यह रिश्ता काफी सुर्खियों में आया। साल 2022 में दोनों अलग हो गए। दोनों के ब्रेकअप का कारण सलमान खान के गुस्सैल स्वभाव और शराब की आदत थी। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने खुद इस पर खुलकर बात की थी।