सलमान खान संग पहली ही फिल्म से रातोंरात बनी स्टार, फिर सूखकर हुईं कांटा, अब 100 रुपये के खातिर कर रही ये काम

ग्लैमर की दुनिया जितनी बाहर से देखने में अच्छी लगती है उतनी ही अंदर से खोखली होती है। कई बार यहां पर सितारों को कामयाबी प्राप्त करने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन कई बार पापुलैरिटी हासिल होने के बावजूद भी सितारों की किस्मत पलट जाती है। ऐसा ही कुछ सलमान खान की इस एक्ट्रेस के साथ में हुआ। दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म वीरगति की को स्टार पूजा डडवाल की। अचानक ही वह गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गई और एक के बाद एक ऐसी चीज उनके साथ में हुई जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

पूजा डडवाल ने ऐसे मांगी लोगों से मदद

इलाज तो दूर एक्ट्रेस के पास नहीं थे खाने तक के पैसे

दरअसल पूजा डडवाल अपनी डेब्यू फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद में उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑफर मिलना बंद हो गया तो उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। बाद में एक्ट्रेस ने दो सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। इसके बावजूद उन्हें करियर में कुछ खास ग्रोथ नहीं मिल पाई। फिर उन्होंने सेटल होने के बारे में सोच और नौबत ऐसी आ गई की एक्ट्रेस एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई। उनके पास में ना तो इलाज के पैसे हैं और ना ही अपना पेट पालने के लिए है। अगर एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखा जाए तो उन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें की शादी के बाद पूजा ने मुंबई छोड़कर गोआ में शिफ्ट होने का फैसला लिया। सब कुछ ठीक चल रहा था और उनको TB हो गई। बाद में उनके पति और ससुराल वालों ने उनसे सभी रिश्ते तोड़ दिए। एक्ट्रेस के पास अब ना तो कोई रिश्ता है, न पैसे, न कोई काम और ना ही उनके पास में कोई सहारा है। बाद में पूजा को उनका एक शुभचिंतक वापस मुंबई ले आया और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बीमारी के चलते उनका वजन भी काफी कम हो गया। उन्हें जिंदा रहने के लिए मदद की जरूरत ही और इसके चलते उन्होंने एक वीडियो मैसेज बनाकर लोगों से मदद मांगी।

सलमान खान की एक्ट्रेस ऐसे कर रही जिंदगी का गुजारा

बताया तो यह भी जाता है कि तीन लोगों ने इस समय पूजा की मदद की। जिसमें एक सलमान खान थे जिन्होंने 6 महीने तक पूजा के सारे खर्चे उठाए और उनका इलाज भी करवाया। पूजा फिर फिल्मों में वापसी करना चाह रही है और उस वक्त पूजा अपने परिवार के साथ 10×10 के चॉल में रहने को मजबूर हो गई थी। उनके पास में यहां पर भी रहने के पैसे नहीं थे। किराया चुकाने के लिए उन्होंने नौकर बनकर घर-घर में काम किया। बाद में उन्होंने एक पंजाबी फिल्म से कम बैक किया और वह सफल नहीं हो पाई। लेकिन अब वह टिफिन सर्विस देकर अपना जीवन व्यतीत कर रही है।