राम कपूर को टेलीविजन का सबसे बेहतरीन और फेमस सितारा माना जाता है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी लीड किरदार निभाए हैं. लेकिन राम कपूर टेलीविजन की दुनिया का एक बड़ा नाम है और कई बार उन्हीं की वजह से कुछ कहानियां हिट भी हो जाती हैं. वैसे तो उन्होंने कई सारे आईकॉनिक सींस दिए हैं लेकिन आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में ऐतिहासिक एक सीन उनका माना जाता है.
साक्षी और राम ने दिया था 17 मिनट का इंटीमेट सीन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राम कपूर ने साक्षी तंवर के साथ में बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में काम किया.जिसका पहला सीजन काफी ज्यादा हिट गया था. यहां तक की लोग इस सीरियल को देखने के चक्कर में अपने काम छोड़ दिया करते थे. इस सीरियल में साक्षी तंवर और राम कपूर का एक सीन फिल्माया गया था जो की एक बेहद ही बोल्ड और लंबा सीन था. राम कपूर और साक्षी तंवर ने बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में तकरीबन 17 मिनट का बेहद ही लंबा और इंटिमेट सीन दिया था. जिसके चलते राम कपूर ट्रोल भी हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद उनके टैलेंट की खूब तारीफ भी हुई.
एकता कपूर को मांगनी पड़ी माफी
राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी टेलीविजन की हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. शायद ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी एक्टर ने ऑन स्क्रीन लिप लॉक सीन दिया हो. धीरे-धीरे यह सीन वायरल कर दिया गया और इस पर कंट्रोवर्सी भी होने लगी. ऐसा इसीलिए क्योंकि सीरियल को हमेशा से ही फैमिली वॉच की तरह ही देखा गया. जिस वजह से ऑडियंस ऐसे सीन के लिए तैयार नहीं थी. 17 मिनट के इस इंटीमेट सीन को लेकर लोगों ने आपत्ति जाहिर की. जिसके चलते इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने खुद माफी भी मांगी और उन्होंने इसको अपनी गलती बताया.