बॉलीवुड में एक समय था जब फैंस मलायका अरोड़ा और अरबाज खान को पावर कपल मानते थे, इनकी लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आती थी। मलायका और अरबाज का प्यार 90 के दशक में शुरू हुआ था और उनकी प्रेम कहानी ने खूब चर्चा बटोरी थी और खुद मलायका ने अरबाज को शादी के लिए मना भी लिया था. मलायका और अरबाज का रिश्ता 19 साल तक चला और उनका एक बेटा अरहान खान भी है। एक समय में मलायका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 2017 में मलायका और अरबाज का तलाक हो गया। अब अरबाज ने दूसरी बार शादी कर ली है, तो आइए जानते हैं कि मलायका अरोड़ा को एलुमनी अमाउंट के तौर पर कितने करोड़ मिले।
रकम जानकर आप भी रह जायेंगे दंग
अरबाज खान ने शौरा से शादी की और इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे इस शादी का हिस्सा बने। हालांकि, इस शादी से ज्यादा फैंस को मलायका और अरबाज के पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब फैंस उन्हें पावर कपल के तौर पर देखते थे। हालांकि, 19 साल की शादी के बाद जब दोनों अलग हुए तो हर तरफ ये चर्चा होने लगी कि अरबाज से अलग होने के लिए मलाइका ने कितनी रकम मांगी है। जब मलायका और अरबाज का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था तो इस पर काफी विवाद हुआ था और हर कोई जानना चाहता था कि 19 साल बाद दोनों अलग क्यों हो रहे हैं
हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए और 2017 में कोर्ट ने शादी पर मुहर लगा दी और तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को सौंप दी गई। मलायका और अरबाज की जोड़ी 2017 में टूट गई। दोनों ने शादी के 18 साल बाद आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बारे में मलायका का केस लड़ने वाली वकील वंदना शाह ने एक न्यूज पोर्टल को सिर्फ इतना बताया था कि गुजारा भत्ता एक बेहद गोपनीय विषय है, इसलिए सार्वजनिक रूप से इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि तलाक के बदले में मलाइका ने अरबाज से 10 करोड़ रुपये की मांग की थी।
वह इससे कम रकम नहीं चाहती थीं और तब अरबाज ने उन्हें गुजारा भत्ता के तौर पर 15 करोड़ रुपये दिए थे। एक तरफ अरबाज एक बार फिर से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं और उन्होंने कल देर रात शौरा खान से शादी कर ली। इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर के साथ बिजी हैं। ऐसे में अब फैंस को मलाइका और अर्जुन की शादी का इंतजार है, जिस पर हाल ही में अर्जुन ने कहा था कि वक्त आने पर सब पता चल जाएगा।