करीना कपूर ने सैफ अली खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली – खोला पैंट-छेद वाली

करीना कपूर खान अपने स्टाइल को लेकर काफी लोकप्रिय हैं. चाहे घर हो या बाहर वह किसी भी मौके या माहौल में अपनी शाही ठाठ बाट को दिखाने से पीछे नहीं हटती. उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लोग काफी फॉलो करते हैं. लेकिन आपको बता दें उनके पति सैफ अली खान का अंदाज उनसे काफी अलग है. हाल ही में करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान के फैशन स्टाइल को लेकर कुछ बातें की और कुछ खुलासे भी किये हैं.

करीना कपूर ने सैफ अली खान को लेकर किया बड़ा खुलासा

करीना ने सैफ के फैशन सेन्स के बारे में ये बताया कि वह 5 साल से एक ही पेंट को पहन रहे हैं और उसके साथ एक ऐसी टीशर्ट पहनते है जिसमें कई छेद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सैफ जब तक अपने लिए शॉपिंग नहीं करते जब तक वो उनसे नहीं कहती. करीना कपूर ने सैफ अली खान के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इतने कैजुअल है कि 5 साल तक एक ही ट्रैक पेंट को पहन सकते हैं जब तक वह उन्हें नहीं बताती वह तब तक कुछ नया नहीं खरीदेंगे. कभी-कभी तो यह हाल है कि वह 5-5 छेद वाली टीशर्ट पहनते हैं. और जब वह उन्हें इसके लिए इशारा करती हैं तो कह देते हैं तो क्या. लेकिन इसके बाबजूद भी करीना को ऐसा लगता है कि सैफ ही अब तक के सबसे ज्यादा स्टाइलिश मैन हैं.

बेबो ने अपने पति के बारे में आगे बताया कि सैफ के लिए स्टाइलिस्ट जो भी कपडे देंगे वह उससे कुछ उलट ही पहनेंगे. क्योंकि उनकी खाने, अच्छी किताबें, जगह और इंटीरियर के मामले में पसंद बिल्कुल अलग है. और इस बारे में करीना ने बताया कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कोई भी उन्हें स्टाइल कर सकता है. उस इंटरव्यू में करीना ने अपनी आने वाली फिल्म द क्रू के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का निर्माण रिया कपूर कर रही है और यह फिल्म काफी मनोरंजक फिल्म होने वाली है.