बिन ब्याही मां बनी हसीना, शादी और पार्टनर को लेकर लोगों ने किए गंदे सवाल तो बिगड़ी हसीना

कई बार देखने को मिलता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हसीनाएं शादी करने से कतराती हैं। लेकिन कई बार तो वह शादी किए बिना ही प्रेग्नेंट हो जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बिना शादी के ही एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद में उनसे शादी को लेकर कई सारे सवाल भी किए गए। हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है। दरअसल हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की।

शादी और पार्टनर को लेकर लोगों ने किए गंदे सवाल

इलियाना डिक्रूज अपनी निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें कि साल 2023 में उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर सुनाई और अपने बेबी बंप वाली तस्वीर को साझा किया। इसके बाद में हर कोई हैरान हो गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने साल 2023 में 1 अगस्त को अपने बेटे कोआ को जन्म दिया। लेकिन अब इलियाना से शादी को लेकर कई सारे सवाल किया जा रहे हैं और कब खुद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ दी।

इलियाना ने टाइम्स आफ इंडिया के साथ में बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब दिए और बताया कि “थोड़ा बहुत मिस्ट्री होना अच्छा है। जब मैं पहली बार अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की तो लोगों ने मेरे पीठ पीछे मेरे पार्टनर को लेकर काफी कुछ कहा। जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मैं अपने बारे में चीज हैंडल कर सकती हूं, लेकिन अपने परिवार और पार्टनर के लिए बुरी औरबेकार बातें बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसी वजह से मैं इस पर चुप रहने का फैसला लिया।

इलियाना ने तो यह भी बताया कि उन्हें अपने बेटे कोआ के जन्म के बाद में पोस्टपार्टम डिप्रेशन का भी शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने इस पर बात करते कहा कि “पोस्टपार्टम डिप्रैशन सच में होता है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरे घर और परिवार से मुझे सपोर्ट मिला और डॉक्टर की टीम ने भी मेरा बहुत अच्छे से ध्यान रखा। मुझे बहुत अच्छे से याद है कि मेरे बेटे के जन्म के बाद में दूसरे कमरे में थी और अचानक से रोना शुरू कर देती थी। मेरे पार्टनर भी मुझसे पूछते थे कि तुम्हें क्या हुआ। जिस पर मैं कहती थी कि मेरा बेटा दूसरे कमरे में है मुझे उसकी याद आ रही है।

वैसे तो इलियाना बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने अपने बेटे कोआ के जन्म के बाद में अपने पार्टनर माइकल के साथ में अमेरिका में शिफ्ट होने का फैसला लिया। हालांकि इससे पहले भी कुछ ऐसी खबरें सामने आई थी की एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के साथ में सीक्रेट शादी कर ली है। जब इलियाना से इन सब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से पूरी तरह इनकार कर दिया।