नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लोग रोजाना की तरह बस से यात्रा कर रहे थे, तभी उनकी नजर पीछे की सीट पर बैठे एक कपल पर पड़ी। वो लोग वहां पर बैठकर रोमांस कर रहे थे। शुरू में तो किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग उन दोनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न के 902 चेल्सी से एयरपोर्ट वेस्ट रूट पर बसें रोजाना की तरह चल रही थीं और उनमें कोई खास भीड़ भी नहीं थी। इसी दौरान एक कपल बस में चढ़ा और पीछे वाली सीट पर जा बैठा। कुछ देर बाद साथ के यात्रियों ने देखा कि वो कपल बस में ही शारीरिक संबंध बना रहा है। इस चीज को देख सबके होश उड़ गए। शुरू में किसी ने उनको रोकने की हिम्मत नहीं की।
रोकने की बजाए लोगों ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला
इस बीच कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद सारे यात्री गुस्सा हो गए और वो चिल्लाने लगे। एक शख्स ने बोला- सुनो भाई, तुम बस में अकेले नहीं हो, तमीज से रहो। इस पर कपल ने भी जवाब देना शुरू किया। पीछे की सीट पर बैठा लड़का तेजी से चिल्लाया कि मेरे पास घर नहीं है, इस वजह से मुझे बस का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद लोगों का विरोध और बढ़ता चला गया। इस घटना का वीडियो बस में बैठे अन्य यात्रियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। साथ ही उस कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बढ़ता देख वो कपल बस से उतर गया और किसी दूसरी जगह पर चला गया। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि उनके खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं।
दो साल की सजा का प्रावधान
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में जानबूझकर या अश्लील प्रदर्शन के दोषी को दो साल तक की सजा हो सकती है। ऐसे में इस कपल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य शख्स ने लिखा कि लोगों को वीडियो बनाने की बजाए उन्हें बस से धक्के मारकर उतार देना था।