बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी अहम रोल में हैं. लड़कियों की फौज के साथ फिल्म में अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी दिखाई देने वाले हैं. रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर, शहनाज ने फिल्म की गर्ल गैंग के साथ ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023’ में शिरकत की और वुमन सेक्सुएलिटी पर खुलकर बात की.
से-क्स कॉमेडी में काम करने पर हुई झिझक?
भूमि पेडनेकर बोलीं- मैंने इस फिल्म को साइन करने से पहले बिल्कुल नहीं सोचा. रिया ने जब मुझे फिल्म का नरेशन दिया तो मैंने कहा थैंक गॉड ये फिल्म मुझे ऑफर हुई है. मैं लंबे समय से फ्रंट फुट कॉमेडी करने के लिए बेकरार थी. मैं मर्दों को सारे मजे करते देखकर बोर हो गई हूं. हम हमेशा मर्दों को ही से-क्स कॉमेडी फिल्म करते देखते हैं.
स्टीरियोटाइप तोड़कर खुश हैं भूमि
मैं ऐसी फिल्म का इंतजार कर रही थी, जिससे मैं स्टीरियोटाइप ब्रेक कर सकूं और इस फिल्म से मैंने किया. लोग मुझसे पूछते थे कि क्या तुम स्मॉल टाउन की फिल्में करके बोर नहीं होतीं. लेकिन इस फिल्म में मैंने मॉडर्न इंडियन वुमन का रोल प्ले करके स्टीरियोटाइप तोड़ा है. महिलाओं के से-क्सुअल प्लेजर दिखाने के अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ है. इस फिल्म का हिस्सा होना बहुत एंमपावरिंग है. शायद हम इन सब चीजों के बारे में ओपनली बात नहीं कर पाते हैं, लेकिन सिनेमा के जरिए मैसेज दे सकते हैं.