90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने खिलाड़ी और जो जीता वही सिकंदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में बॉलीवुड को दी। उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई उन्होंने आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ फिल्मों में काम किया और इतनी खूबसूरत होने के बावजूद भी उन्होंने फिल्मों में कभी इंटीमेट सीन नहीं दिए। दरअसल यहां पर हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का की।
आयशा जुल्का का Record Video
आयशा जुल्का एक ऐसी हीरोइन थी कि जिस फिल्म में भी वह काम करती थी वह हिट हो जाती थी। बहुत छोटी उम्र में अच्छा खास मुकाम उन्होंने हासिल किया। वह अपने हर एक रोल के लिए काफी गंभीर रहती थी। वह हमेशा यही कहती थी कि चाहे कुछ भी और कितना भी अच्छा रोल हो लेकिन स्क्रीन पर अपना बॉडी एक्सपोज नहीं करेंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिले हुए धोखे के कारण उनकी पूरी जिंदगी बदल गई और आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।
आयशा जुल्का के लिए दाग बन गई थी यह फिल्म
दरअसल यह पूरा मामला साल 1993 का है जब एक्ट्रेस ने दलाल फिल्म को साइन किया था। लेकिन यह फिल्म उनके जिंदगी में एक दाग बन गई। हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट की माने तो इसी फिल्म के एक सीन ने उनको विवादों में खड़ा कर दिया। आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म दलाल को साल 1993 में रिलीज किया गया था और इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने प्रोड्यूस किया।
प्रकाश मेहरा का डूबता जा रहा था करियर
प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के साथ में फिल्म जंजीर और मुकद्दर का सिकंदर जैसी शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी थी। लेकिन अचानक से ही प्रकाश मेहरा का पूरा करियर ठप पड़ गया। उन्होंने दलाल फिल्म को बनाने का फैसला लिया। पार्थो घोष ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया। प्रकाश मेहरा अपने डूबते हुए करियर को बचाना चाहते थे और उन्हें इसके लिए एक हिट फिल्म चाहिए थी। जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म में बोल्ड सीन और डबल मीनिंग गानों जैसे कि चढ़ गया ऊपर रे भी फिल्माया।
मेकर्स ने आयशा जुल्का को दिया धोखा
लेकिन आयशा जुल्का के लिए दलाल फिल्म एक बड़ी गलती साबित हुई। इस फिल्म के दौरान शक्ति कपूर और आयशा जुल्का के बीच एक सीन किया गया और इसमें एक्टर एक्ट्रेस के साथ में जबरदस्ती करते नजर आए। आयशा जुल्का ने मेकर्स के साथ इस बात को पहले ही कंफर्म कर दिया था कि वह कोई भी टॉपलेस या फिर बोल्ड सीन नहीं करेगी। हालांकि उन्होंने ऐसा किया भी नहीं था लेकिन मेकर्स ने उनके साथ धोखे से बॉडी डबल से न्यूड सीन करवा दिया। आयशा जुल्का के इस सीन को इस तरह से पेश किया गया कि ऐसा नजर आ रहा था कि वह न्यूड सीन दे रही है।
चुटकियों में खत्म हुआ आयशा जुल्का का करियर
आयशा जुल्का को जब इस सीन के बारे में खबर लगी तो उन्होंने प्रकाश मेहरा से बात की और फिल्म के सारे सीन को हटाने के लिए कहा। हालांकि उन्होंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया। प्रकाश मेहरा ने उनको कॉन्ट्रैक्ट दिखा दिया और इसमें साफ-साफ लिखा था कि वह डायरेक्टर के बदलाव को मंजूरी देगी। आयशा जुल्का ने इस मामले को कोर्ट तक घसीटा और फैसला उनके पक्ष में नहीं मिला। इस फिल्म के बाद में आयशा जुल्का का पूरा करियर खत्म हो गया था क्योंकि उस दौर में जब एक लड़की फिल्म में न्यूड सीन देती थी तो उसे गलत माना जाता था।