Ankita Lokhande: एकता कपूर के हिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के रोल को आज भी दर्शक याद करते हैं। इस शो में अंकिता के साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंकिता बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं। अंकिता ने साल 2018 में ‘पवित्र रिश्ता’ को अलविदा कहा था। इस शो के बाद अंकिता ने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रानी लक्ष्मी बाई’ से डेब्यू किया था। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अंकिता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। ऐसे में अब अंकिता ने ‘पवित्र रिश्ता’ के दिनों को याद कर बताया कि उन्होंने किन परिस्थितियों में शूटिंग की।
फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने बयां किया अपना दर्द
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में ईटाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने पवित्र रिश्ता के दिनों को याद करते हुए शूटिंग के दिनों के कई किस्से बताए। उन्होंने कहा, ‘मैंने पवित्र रिश्ता शो के लिए जितनी मेहतन की है उतना आज तक किसी भी शो के लिए नहीं किया। तीन महीने तक यानी 148 घंटे लगातार दिन-रात बिना रुके शूटिंग किया। ये मेरी रिकॉर्ड टाइमिंग रही है। मेरे पास लोगों को बताने के लिए मेरी अपनी स्टोरी है। मैं बता सकती हूं कि इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। मेरी मां भी सेट पर मेरे साथ रहती थीं।
‘‘जेंट्स के बाथरूम में नहाती थी’
अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘ये जानकर आपको हैरानी होगी कि पवित्र रिश्ता के सेट पर सिर्फ एक ही जेंट्स वॉशरूम था और उसे ही मुझे अलॉट किया गया था। मैं उसी वॉशरूम में नहाती और फिर शूट के लिए तैयार हो जाती। मेरे पास एक हेयरड्रेसर थीं, जिनका नाम अस्मिता था। वो मेरे कपड़े आयरन करने और छोटे-मोटे कामों में मेरी मदद करती थीं।’
पुराने अंडरगारमेंट्स ही धोकर पहना पड़ता था
अंकिता लोखंडे ने आगे बताया, ‘कई बार ऐसा हुआ, जब मेरे पास नए अंडरगारमेंट्स नहीं थे, ऐसे में मुझे अपने पुराने अंडरगारमेंट्स को ही धोकर उन्हें ही पहने पड़ते थे। इस तरह से हमने 148 दिन सेट पर गुजारे। इस दौरान मुझे कई चीजों की वैल्यू पता चली। मुझे इस पर गर्व है क्योंकि मेरे पास जिंदगी के अनुभव के तौर पर शेयर करने के लिए कुछ है।’