जब अजय देवगन ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया किसिंग सीन, आग बबूला हो गईं थीं काजोल, माफी तक..

कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होने कई सालों तक ऑनस्क्रीन किसिंग नहीं की लेकिन जब इसको तोड़ा तो बवाल हो गया। इस लिस्ट में एक नाम सुपरस्टार अजय देवगन का भी है। बता दें कि अजय देवगन ने साल 2016 में आई फिल्म ‘शिवाय’ में नो किसिंग पॉलिसी को खत्म करते हुए किसिंग सीन दिया था इसके बाद अभिनेत्री और उनकी पत्नी काजोल उनसे नाराज हो गईं थीं। दरअसल अजय देवगन के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री एरिका कार थीं जो कि अजय देवगन से करीब 20 साल छोटी हैं। अजय देवगन ने एरिका के साथ किसिंग सीन दिया और ये सभी फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला था।

अजय देवगन का किसिंग सीन HD video

काजोल को इस बात पर नाराजगी थी कि उनको पता भी नहीं चला कि ऐसा हुआ है। हालांकि इस फिल्म की प्रोड्यूसर काजोल खुद थीँ। बाद में अजय देवगन ने इसके लिए काजोल से माफी मांगी थी। काजोल ने अजय देवगन के सॉरी कहने के बाद माफ कर दिया था और इस वक्त ये खबर फिर से चर्चा में है।

काजोल ने खुद इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया था। गौरतलब है कि काजोल को लेकर मशहूर है कि वो बेबाक हैं और अक्सर अपनी बात रखती नजर आती हैं। अजय देवगन की शिवाय की बात करें तो वो इनका ड्रीम प्रोजेक्ट था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

हालांकि फिल्म के गाने काफी चले थे और लोगों को ये पसंद आए थे। अजय देवगन और काजोल की शादी के करीब 24 साल हो चुके हैं और इस वक्त भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश रहते हैं और अक्सर फिल्मों के साथ साथ इवेंट्स पर भी साथ नजर आते हैं। वर्कफ्रंट पर अजय देवगन अपनी कुछ फिल्मों को लेकर खबरों में जबकि काजोल एक सीरीज में नजर आई हैं जिसका नाम ‘द ट्रायल’ है।