शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वर्तमान में हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और अमीर अभिनेता हैं और अब उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. बता दे सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (The Archies) फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वेरोनिका लॉज के किरदार में नजर आएगी.
अगर बॉयफ्रेंड ने चीट किया तो क्या करेगी सुहाना खान?
सुहाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान सुहाना से पूछा गया कि ‘वह क्या करेगी अगर कभी उनका बॉयफ्रेंड किसी और को ऑनलाइन अप्रोच करता पकड़ा गया?’
इस मजेदार सवाल के जवाब में भी सुहाना ने बेहद ही दिलचस्प जवाब देते हुए कहा वेरोनिका ( फिल्म का किरदार) के पास पहले ही लड़कों की एक लंबी-चौड़ी सूची है जो उसके पीछे हैं. वह भी दूसरे लड़कों को कॉन्टेक्ट करना शुरू कर देगी. सुहाना ने आगे कहा कि वेरोनिका इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती है. लेकिन वह रियल लाइफ में इस करेक्टर से बिल्कुल ही अलग हैं.
सुहाना ने कहा अगर कभी ऐसा हुआ तो, “मैं तो उसे छोड़ दूंगी क्योंकि मैं ऐसी लड़की हूं जो वन वुमेन मैन वाले कॉन्सेप्ट में भरोसा करती हूँ.”
बता दे जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही सुहाना खान की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 सितम्बर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालंकि पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 24 नवंबर बताई जा रही थी. इस फिल्म की एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म से सिर्फ सुहाना खान ही डेब्यू नहीं कर रही बल्कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी. ऐसे में फैन्स इस फिल्म को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.