देर रात प्रेमी को पाने निकली प्रेमिका: ठंड में 3KM पैदल चली युवती, गांव पहुंचने पर हुई एक चूक…सकपका गया युवक

प्रेम दीवानी एक युवती ने कड़ाके की ठंड का दरकिनार कर देर रात तीन बजे अपना घर छोड़ दिया और किसी तरह से तीन किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई। जब गांव में उसको प्रेमी का घर नहीं मिल रहा था तब युवती ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी, इसके बाद पुलिस की मदद से युवती अपने प्रेमी के घर तक पहुंचने में सफल हुई।

देर रात प्रेमी को पाने निकली प्रेमिका

घर के दरवाजे पर युवती को देखकर युवक पक्ष सकपका गया। बातचीत में युवती से वापस अपने घर लौटने को आग्रह किया तो युवती ने वापस लौटने से मना कर दिया। साथ ही प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही। यह प्रकरण गांव में दो दिन तक चर्चा का विषय बना रहा है। प्रेमी युगल एक ही वर्ग के हैं, लेकिन उनकी जाति अलग-अलग है जिसकी वजह से युवती पक्ष निकाह से सहमत नहीं था।

जानकारी के अनुसार, युवक शादी समारोह में कॉफी मशीन चलाता है तभी गांव में एक शादी समारोह के दौरान दोनों में बातचीत हो गई थी, इसके बाद दोनों में मोबाइल पर बात होने लगी। वहीं युवती की जिद के आगे पुलिस भी बैकफुट पर आ गई तब गांव के ही संभ्रांत लोगों ने बैठकर प्रेमी युगल का निकाह करा दिया, लेकिन युवती पक्ष के लोग निकाह में शामिल नहीं हुए। अब दुल्हन बनकर युवती अपनी ससुराल का हिस्सा बन गई है। साथ ही उसने अपने प्रेमी को भी हासिल कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार का कहना कि सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची थी, लेकिन आपसी सहमति से प्रेमी युगल का निकाह हो गया है।

 

 

  • Beta

Beta feature